Type Here to Get Search Results !

गर्भ में पुत्र या पुत्री होने के 4 लक्षण

0


गर्भ में बेटा या बेटी होने के बहुत सारे लक्षण नजर आते हैं. ऐसे ही कुछ लक्षणों को लेकर हम आपसे यहां बात कर रहे हैं. बेटा होने के 4 लक्षण कौन-कौन से होते हैं.
यह हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक्सप्लेन कर रहे हैं. हालांकि और भी बहुत सारे लक्षण होते हैं, लेकिन यह चार लक्षण काफी प्रमुख माने जाते हैं. आइए चर्चा करते हैं.

महिला का मेल वस्तुओं की तरफ आकर्षण

 अगर महिला प्रेगनेंसी के दौरान पुरुष संगत चीजों को पसंद करती है. जैसे कि आम, करेला, सेब इत्यादि तो महिला के गर्भ में पुत्र होने की संभावना अधिक होती है.
और वही अगर लौकी, तोरी जैसी स्त्रीलिंग चीजें महिलाओं को पसंद आती है, तो वह  गर्भ में बेटी होने की संभावना व्यक्त करती है.

महिला के पेट में बनने वाली लाइन से जेंडर प्रिडिक्शन

अगर महिला के पेट से जो लाइन नजर आती है. यह पेट शुरू होने के बाद नाभि से होते हुए नीचे की ओर चली जाती है.
अगर वह लाइन देखने में सीधी नजर आती है, तो वह गर्भ में लड़का होने के संकेत माना जाता है.
अगर वह लाइन थोड़ी सी टेढ़ी नजर आती है, तो वह बेटी होने का लक्षण माना जाता है.

महिला को नींद आने का पैटर्न

महिला के शरीर में प्रेगनेंसी के दौरान बहुत सारे हारमोंस बनने लगते हैं. उनमें काफी उथल-पुथल होती है. कभी-कभी महिलाओं को नींद कम होने लगती है और कभी-कभी नींद अधिक भी हो जाती है.
अगर महिला प्रेगनेंसी के दौरान अनिद्रा की शिकायत हो जाती है तो यह गर्भ में लड़का होने की निशानी मानी जाती है.

गर्भावस्था में पेट का आकार

लड़का होने पर पेट का आकार, अगर महिला का पेट दोनों तरफ को फैला हुआ नहीं है. चर्बी नहीं है पेट के ऊपर और पेट आगे की तरफ ज्यादा निकला हुआ है. नीचे की तरफ झुका हुआ है, तो यह गर्भ में बेटा होने के लक्षण के रूप में जाना जाता है.

वहीं अगर महिला का पेट आगे की तरफ कब निकला है. चौड़ाई में ज्यादा बढ़ा हुआ है. अर्थात गोलाई लिए हुए हैं.  महिला की चौड़ाई अपेक्षाकृत अधिक नजर आ रही है. चर्बी पेट के दोनों ओर होती है, तो यह गर्भ में बेटी होने के लक्षण के रूप में जाना जाता है.

Post a Comment

0 Comments